Friday, August 19, 2011

*मोहब्बत ना करो तो कोई बात नहीं |
गिले-शिकवों का बहाना ढूँढ़ते रहना ||
गली से मेरी ना गुजरो कोई बात नहीं ,
ख्वाबों में मगर मुझे ढूँढ़ते रहना ||सीमा राजपूत
Wednesday at 12:32am

*आपके चाहने वाले हाल आपका बताते नही |
मोहब्बत है आपसे फिर भी जताते नहीं ||
हम तो बात आपकी करने में भी शरमाते नहीं |
वो बेदर्द हैं जो कुछ भी बताते नहीं ||
हम यूँही आपकी यादों का खज़ाना लुटाते नहीं |
......अफसाने तो बन जाते हैं हम बनाते नहीं ||
वो तो मेरे दर्द का कतरा-कतरा लूट लेते हैं |
आपकी कोई बात ज़रा भी बताते नहीं ||सीमा राजपूत ♥

Wednesday at 2:20pm

*हम भूलके भी तुझे भूल ना सके ,
और तुम्हे तो हम्हे याद रखना भी याद ना रहा |सीमा राजपूत
2011 August 25 at 12:55am

*तुझे कभी मेरे दर्द का दर्द भी नहीं हुआ |
पर मुझे तेरे हर एहसास का एहसास है ||सीमा राजपूत ♥
2011 September 3 at 12:44am

No comments: